इंसानी बोली कैसे बोलने लगी है ये व्हेल?

फ़्रांस में एक किलर व्हेल इंसानों की बोली "हलो" और "बाय-बाय" बोल सकती है. माना जा रहा है कि यह पहली व्हेल है जो इंसानों की बोली की नक़ल कर सकती है.
मरीन पार्क में एक प्रशिक्षक ने इस मादा व्हेल को इंसानों की बोली के कुछ शब्द सिखाए हैं.
इंसानों के अलावा व्हेल सुनकर नई आवाज़ निकाल सकती है.
यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्र्यूज़ के शोधकर्ता डॉ. जोसेफ कॉल ने बताया, "स्तनधारियों में यह बहुत दुर्लभ है." वो आगे कहते हैं, "इंसान इसमें बेहतर होते हैं. दिलचस्प बात यह है कि स्तनधारी जो ऐसा कर सकते हैं, उनमें समुद्री स्तनधारी ज़्यादा बेहतर होते हैं."
कीलर व्हेलइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
शोधकर्ताओं ने यह पता लगाने का फ़ैसला किया कि क्या किलर व्हेल दूसरों की नक़ल करके नई बोलियां सीख सकती है. इसके लिए उन्होंने मरीनलैंड एक्वेरियम की एक मादा व्हेल विकी को चुना और उस पर शोध किया.
विकी को इंसानों के बोले जाने वाले कुछ शब्द सिखाए गए और उसे उन शब्दों को दोहराते हुए रिकॉर्ड किया गया. किलर व्हेल को हलो, एमी और वन, टू, थ्री जैसे शब्द सीटियों और अलग-अलग आवाज़ों में बोलता पाया गया.
कीलर व्हेल समूह में साथ रहने और अपनी अलग बोली में बात करने के लिए जानी जाती है. डॉ. कॉल कहते हैं, "हमने जिस व्हेल पर शोध किया वो अन्य किलर व्हेल के साथ-साथ इंसानों की बोली सुनकर सीखने में सक्षम थी."
"यह शोध बताता है कि कैसे एक व्हेल दूसरे व्हेल का उच्चारण सीखती है और कैसे वो अपनी बोली विकसित करती है."
इंसान नक़ल कर सकता है, लेकिन अन्य जानवरों में यह दुर्लभ है. डॉल्फ़िन और बेलुगा व्हेल एक-दूसरे और दूसरी जातियों की आवाज़ नक़ल कर सकती हैं.
कीलर व्हेलइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
कुछ पक्षी, जैसे तोता और कुछ कौए इंसानों की बोली नक़ल करते हैं. विषय पर शोध कर रहे दूसरे शोधकर्ता डॉ. जोस अब्राम्सन कहते हैं, "एक दिन विकी के साथ आम बातचीत संभव हो सकेगी."
"ऐसा पहले प्रसिद्ध ग्रे पैरट और डॉल्फ़िन के साथ हो चुका है. उनसे अमरीकी सांकेतिक भाषा, जैसे 'ये सामान लाओ' और 'इस सामान को ऊपर या नीचे रखो' में बात की गई थी."
स्पेन के कम्प्लटेंस यूनिवर्सिटी ऑफ मैड्रिड के डॉ. जोस अब्राम्सन आगे कहते हैं, ''हमलोग जानवरों पर मानवीय अवधारणाओं को थोपने को लेकर काफ़ी सतर्क रहते हैं. हमलोगों को ज़्यादा फ़ायदा होगा अगर हम इंसानी भाषा सीखाने के बजाए विभिन्न प्रजातियों की उनकी भाषा को समझने की कोशिश करें."

Comments

Popular posts from this blog

कोई झांक रहा है आपकी हैसियत पर!

फ़र्ज़ी ख़बरों को रोकने जा रहा है फ़ेसबुक?